इटावा औरैया, दिसम्बर 11 -- पुराना भरथना मोहल्ले में बुधवार देर रात युवक ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले युवक ने कई वीडियो बनाकर दिल्ली में नौकरी कर रहे बड़े भाई को भेजे, जिनमें उसने अपने साथ हुए उत्पीड़न का खुलासा किया। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बुधवार देर रात 22 वर्षीय अभिषेक उर्फ छोटे पाल ने घर के पास स्थित प्लॉट में आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 की टीम और थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से ...