इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- मेरा युवा भारत केंद्र इटावा युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विकास खण्ड बढ़पुरा की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन 18 नबम्बर मंगलवार को प्रात: 10 बजे से कंपोजिट विद्यालय इकदिल में किया जायेगा l मेरा युवा भारत केंद्र इटावा की जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा के निर्देशन में वालीबॉल प्रतियोगिता, कबड्डी, दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद, बेडमिंटन सहित सामूहिक खेल, एकल खेल का आयोजन किया जायेगा l कार्यक्रम संयोजक डॉ.सुशील सम्राट ने बताया कि जो भी प्रतिभागी उक्त खेल कूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहते हैं वह समय से उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...