इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- हार्ट अटैक के मामलों में समय पर इलाज से मरीज की जान बचाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और यूपीयूएमएस सैफई के संयुक्त तत्वावधान में "हृदय सेतू - स्टेमी केयर नेटवर्क प्रोग्राम" के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह प्रशिक्षण इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद और कन्नौज जिलों के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डा. अजय सिंह ने किया। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हृदयाघात से पीड़ित व्यक्ति को त्वरित और समन्वित चिकित्सा सहायता मिल सके। इस नेटवर्क के माध्यम से इलाज प्रबंधन प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाकर हम अनेक हृदय रोगियों की जिंदगी बचा सकते हैं।सीवीटीएस विभागाध्यक्ष डा. अमित सिंह ने बत...