इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में गुरूवार को प्रथम रिसर्च शोकेस एंड ओरेशन.2025 का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा भारत के पास रिसर्च क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करने की अपार संभावनाएं हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डा. विनय पाठक कुलपति छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर व गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में पद्मश्री प्रोफेसर डा. सोनिया नित्यानंद, कुलपति किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी केजीएमयू लखनऊ रहीं। मुख्य अतिथि डा. विनय पाठक ने कहा कि भारत के पास रिसर्च के क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करने की अपार संभावनाएं हैं और आने वाले वर्षों में अपना देश अमेरिका व चीन जैसे देशों को भी पीछे छोड़ सकता है। उन्होंने यूपीयूएमएस में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। गेस्ट ऑफ ऑनर पद्...