इटावा औरैया, अगस्त 6 -- एक से सात अगस्त तक मनाए जाने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत मंगलवार को जिला महिला अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नवजात बच्चों की माताओं को जहां स्तनपान का महत्व बताया गया वहीं बच्चों की माताओं को फल भेंट किये गए और बच्चों के जन्मोत्सव की खुशी में केक भी काटा गया। इस मौके पर सीएमओ डा. बीके सिंह ने कहा कि शिशु के लिए स्तनपान सर्वोत्तम आहार तथा शिशु का मौलिक अधिकार है। मां का दूध शिशु के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है डायरिया निमोनिया एवं कुपोषण से बचाने के लिए मां का दूध महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि स्तनपान की महत्ता तथा शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी के लिए जन्म के तुरंत बाद शीघ्र अति शीघ्र एक घंटे के भीतर नवजात को स्तनपान अवश्य करना चाहिए । 6 महीने तक...