इटावा औरैया, अप्रैल 13 -- यादव नगर में समाजवादी युवजनसभा की बैठक रविवार कों आयोजित की गयीं। बैठक में मुख्यअतिथि सांसद जितेंद्र दौहरे ने कहा की 2027 में युवा ही अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। आज नौजवान बेरोजगार घूम रहा है कोई रोजगार नहीं है। सरकारी विभागों में बन्दरवांट चल रहा किसान व्यापारी सब इस भाजपा सरकार में परेशान है। आने वाले विधानसभा 2027 के चुनाव में पीडीए के लोग सपा सरकार बनाएंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव, चेयरमेन अजय यादव गुल्लु, मनोज बंटी, युवजन सभा जिलाध्यक्ष आदित्य गोविंद ने यादव नगर निवासी लोकेन्द्र यादव को युवजन सभा भरथना का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया। बैठक में सार्थक यादव, प्रशांत यादव मोहित, विकास, रामओतार यादव, गौरव जाटव, अमन राजपूत, योगेश यादव, आशीष यादव, विवेक कुशवाह, संदीप दिवाकर, दिलीप राठौर,...