इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- बार एसोसिएशन सभागार में सोमवार को बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सांसद जितेंद्र दोहरे ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए संविधान की रचना की थी, लेकिन आज कुछ लोग उसकी मूल भावना से छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे देश कभी स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती और न्याय व्यवस्था की रक्षा में अधिवक्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। अधिवक्ता समाज में न्याय और उम्मीद के प्रतीक हैं। सांसद ने घोषणा करते हुए कहा कि बार एसोसिएशन सभागार की बाउंड्री वॉल और इंटरलॉकिंग का कार्य वे अपनी सांसद निधि से कराएंगे। साथ ही उन्होंने परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमाएं स्थापित...