इटावा औरैया, मई 3 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों में अभी भी भारी आक्रोश है। आतंकी गतिविधियों को समाप्त करने के लिए सभी ने केंद्र सरकार से मांग की है । पहलगाम में हुए हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं है उनका कहना है कि हम सभी की बाबा पर पूरी आस्था है और इस बार दो गुने उत्साह के साथ अमरनाथ यात्रा पर जाएंगे। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण मंगलवार व शुक्रवार को जिला अस्पताल में किया जाता है। अभी तक जिले से 1500 से ज्यादा श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन यात्रा पर जाने को हो चुके हैं । शुक्रवार को भी जिला अस्पताल में 20 से ज्यादा लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए पहुंचे थे । स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए आए भक्तों से जब पूछा गया कि क्या वह पहल...