इटावा औरैया, अक्टूबर 16 -- रामलीला मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कथित राम भक्तों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आजकल कुछ लोग राम भक्त बनते हैं लेकिन रामलीला का विरोध करते हैं। सच्चा राम भक्त वहीं है जो मर्यादा और संस्कृति का सम्मान करें। उन्होंने कवियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर अपने क्षेत्र में आगमन पर उनका सम्मान किया। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया। श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन में कविताओं एवं शायरी से श्रोताओं का देर रात तक मनोरंजन किया। प्रारंभ में कवियत्री गौरी मिश्रा ने सरस्वती वंदना कुछ इस तरह प्रस्तुत की शब्द रंगोली से चंदन करती हूं, मैं गौरी हूं, सरस्वती का वंदन करती हूं। कवि चं...