इटावा औरैया, जून 8 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व हरियाली को बढ़ावा देने के लिए हर दिन काम करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक दिन को पर्यावरण दिवस मानकर पर्यावरण सरंक्षण के लिए कार्य करना चाहिए। यहां पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पौधारोपण के बाद उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। वृक्ष जीवनदाता हैं और इनका संरक्षण हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं है, बल्कि सामाजिक एवं पर्यावरणीय उत्तरदायित्व निभाने वाला संस्थान भी है। विद्यार्थ...