इटावा औरैया, जून 3 -- धर्म को राजनीति से जोड़ना बीजेपी का एजेंडा रहा है और वह धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का कार्य करती है जबकि धर्म, शिक्षा और संस्कृति के समन्वय से ही समाज का समग्र विकास संभव है। यह बात सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल परिसर में नवनिर्मित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के लोकार्पण एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि हर धर्म का सम्मान करना हमारी संस्कृति है और यहीं भारत की असली तस्वीर है लेकिन कुछ राजनैतिक दल धर्म को अपने स्वार्थ के लिए प्रयोग करते चलें आ रहे है। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह यादव ने मंदिर का विधिवत लोकार्पण कर इसे आम जनमानस की आस्था और आराधना के लिए समर्पित किया। उन्होंने मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों की सराहना की। विद्...