इटावा औरैया, जुलाई 25 -- इटावा सफारी पार्क में शेर शिम्बा सुल्तान के लिए लव पार्टनर के रुप में गुजरात से दो शेरनी लाने के काम में वन महानिदेशक तथा भारत सरकार के विशेष सचिव मदद करेंगे। वन व पर्यावरण विशेष सचिव सुशील कुमार अवस्थी शुक्रवार को इटावा सफारी पहुंचे थे। यहां सफारी के अधिकारियों ने उन्हे बताया कि शेर शिम्बा सुल्तान के लिए गुजरात से शेरनी लाई जानी है और इस कार्य में परेशानी आ रही है। उनसे सहयोग की अपील की। इस पर वन महानिदेशक ने बातचीत करने का आश्वासन दिया। उन्होने शुक्रवार को इटावा सफारी पार्क का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान लेपर्ड सफारी के एनिमल हाउस -1 के पास एक पेड़ मां के नाम अभियान में हरसिंगार का पौधा भी रोपित किया। उन्होने विभिन्न सफारियों के सम्बन्ध में जानकारी लेकर जरुरी सुझाव दिये गएञ बब्बर शेर सिम्बा, सुल्तान के लिए गुज...