इटावा औरैया, नवम्बर 24 -- राज्य सूचना आयुक्त राकेश कुमार ने विभिन्न विभागों के जन सूचना अधिकारियों ओर से कहा है कि जो भी जन सूचनाएं मांगी जाती हैं, वह निर्धारित समय में दे दें। उन्होंने यह भी कहा कि गुणवत्तापूर्ण तरीके से सूचना दी जानी चाहिए और समय का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। यहां विभिन्न विभागों के जन सूचना अधिकारियों और अपीलीय अधिकारियों के साथ बैठक में राज्य सूचना आयुक्त राकेश कुमार ने यह भी बताया कि गुणवत्ता पूर्ण सूचना कैसे दिए दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सूचना दिए जाने के लिए समय निर्धारित किया गया है और उस निर्धारित समय में ही सूचना दी जानी चाहिए, इसमें लापरवाही ना की जाए। अपीलीय अधिकारी भी निर्धारित समय में अपील का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम के तहत विभिन्न मामलों में सूचनाएं मांगी जाती हैं, तो जन सूचन...