इटावा औरैया, मई 27 -- महारानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी स्मृति अभियान में सदर विधानसभा का पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन बढ़पुरा ब्लॉक में, जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र का पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन बसरेहर ब्लॉक में तथा भर्थना विधानसभा का पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन बकेवर में हुआ। सदन के सम्मेलन में कन्नौज के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर ने सनातन की परंपराओं को आगे बढ़ाने और सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महारानी अहिल्याबाई होल्कर संपूर्ण राष्ट्र का गौरव हैं। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने राम मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ कारिडोर, महाकालेश्वर कोरिडोर का निर्माण इसी बात का जीवंत प्रमाण हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की केंद्...