इटावा औरैया, अप्रैल 27 -- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वक्फ संशोधन बिल के रूप में गरीब मुस्लिम समाज को उसका हक दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है। भाजपा किसी भी हालत में वक्फ संस्था को कमजोर नहीं करना चाहती, बल्कि भूमफ़ियाओं के चंगुल से छुड़ाकर आम जनता को वक्फ का लाभ देना चाहती है। यहां भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि वक्फ का अर्थ होता है समाजहित में दान की गई ज़मीन जैसे स्कूल, मदरसे, कब्रिस्तान के लिए दान की गई संपत्ति को वक्फ कहा जाता है। देश में विभिन्न स्थानों पर वक्फ की संपत्तियों का दुरुपयोग हुआ है। हैदराबाद में ओवैसी परिवार द्वारा वक्फ की ज़मीन पर फाइव स्टार होटल बना दिया गया। कर्नाटक में कांग्रेस के कई नेताओं ने वक्फ की 2200 एकड़ ज़मीन को नाम म...