इटावा औरैया, जनवरी 8 -- भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर शाहू ने कहा है कि भाजपा इकलौती पार्टी हैं जो विचार आधारित पार्टी हैं और नेशन फर्स्ट विचारधारा पर काम करती हैं। नितिन नवीन का भाजपा का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाना भाजपा के मूल मंत्र अंत्योदय की परिकल्पना को चरितार्थ करता हैं। भाजपा भारत माता के उद्घोष के साथ भारत को विश्व में नंबर वन बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं। भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपाध्याक्ष आनंद सिंह ने कहा कि चुनाव अयोग ने जिन मतदाताओं को एएसडीडी सूची में डाल दिया हैं उनके वैध दस्तावेज संबंधित अधिकारी के समक्ष दिखाकर उनके वोट को बचाना हैं। मनरेगा में काम की कोई गारंटी नहीं थी जिनके दिन काम मिलता था उतना ही पेमेंट होता था जबकि वीबी जी राम जी के तहत काम के अधिकार की गारंटी रहेगी। अब 10...