इटावा औरैया, दिसम्बर 11 -- भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहां है कि एस आई आर का मकसद घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची से बाहर करना है। इससे भारतीयों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा उनके नाम मतदाता सूची में रहेंगे । सिर्फ घुसपैठिए बाहर होंगे। जो एस आई आर का विरोध कर रहे हैं घुसपैठियों का समर्थन कर रहे हैं। सनातन धर्म इंटर कालेज परिसर में आयोजित बीएलए व बूथ समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत मे ऊन्होंने कहा कि बूथ पर निवास करने वाले त्रिदेव बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी व बूथ प्रवासी व बूथ समिति सदस्यों की भी ये जिम्मेदारी बनती हैं कि वो प्रशासनिक अधिकारी बीएलओ की सहायता करते हुए ये सुनिश्चित कर लें कि कोई भी पात्र वोटर मतदाता सूची में रहने से वंचित न होने पाए। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने अभी तक भरे गए गणना प्रपत्रों के बा...