इटावा औरैया, दिसम्बर 28 -- भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य मानवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रभक्ति, लोकतांत्रिक मर्यादाओं व मानवीय मूल्यों का जीवंत प्रतीक रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भारत ने पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना, ग्राम सड़क योजना और दूरसंचार क्रांति जैसी उपलब्ध हासिल कीं। भाजपा कार्यालय पर आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जन्मशताब्दी व एसआईआर के संबंध में इटावा क्षेत्र की कार्यशाला में मानवेंद्र सिंह ने कहा कि एसआईआर के अन्तर्गत बहुत जल्द पहली लिस्ट जारी होने वाली है सभी पार्टी पदाधिकारी अपने अपने बूथ पर निगरानी रखते हुए एब्सेंट, शिफ्टिड व डेथ वाले मतदाताओं की जानकारी करें और जो पात्र मतदाता इस सूची से बाहर हैं, उनका नाम शामिल करा...