इटावा औरैया, जून 24 -- भाजपा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया। इसमें कहा गया कि डा.मुखर्जी ने कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया था, भाजपा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने डा. मुखर्जी के सपने को साकार करते हुए कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया। इस संगोष्ठी में एमएलसी अविनाश चौहान ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व की सरकार ने संविधान में चोरी छिपे धारा 370 को जोड़ने का कुत्सित कार्य किया था तो उसका विरोध डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था। उन्होंने कहा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे। इसके खिलाफ डा. मुखर्जी ने देश भर में आंदोलन चलाया। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर त...