इटावा औरैया, सितम्बर 12 -- भाजपा के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र व्यापार प्रकोष्ठ के सह-संयोजक श्याम मोहन दुबे ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर भारत अभियान के आह्वान को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से स्वदेशी जनजागरण अभियान के चलाया जा रहा हैं। उन्होेने कहा कि विश्व स्तर पर भी पीएम नरेंद्र मोदी की कूटनीति चर्चा का विषय बनी हुई है। चीन में हुए शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ महत्वपूर्ण मुलाकात की। इन बैठकों से वैश्विक राजनीति में भारत की बढ़ती भूमिका स्पष्ट हो गई है। इस कूटनीतिक सक्रियता से अमेरिका असमंजस में है, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ट्वीट कर सफाई देने को मजबूर हैं। भाजपा कार्यालय पर आयोजित व्यापारी कार्यशाला में पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने स्वदेशी ...