इटावा औरैया, जनवरी 3 -- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर राम गोपाल यादव शनिवार को इटावा पहुंचे। वह पार्टी के कद्दावर नेता वसीम चौधरी की बेटियों की शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए देश-विदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात, खेलों में राजनीति और बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर बेबाक बयान दिया। प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रही घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि किसी भी देश में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार होना गलत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मानवाधिकारों का उल्लंघन कहीं भी स्वीकार्य नहीं है और भारत हमेशा शांति व सौहार्द का समर्थक रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में राजनीति करने के बजाय मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए। खेलों...