इटावा औरैया, जनवरी 10 -- प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा है कि नई योजना विकसित भारत जी राम जी में किसी तरह का फर्जीबाड़ा नहीं हो पाएगा। ऐसा भी नहीं होगा कि व्यक्ति दिल्ली या किसी दूसरे स्थान पर प्राइवेट नौकरी कर रहा है और गांव में भी जॉब कार्ड में उसका नाम लिखा हुआ है, ऐसे किसी भी तरह की फर्जी बाड़े पर रोक लगाने के लिए ही जी राम जी बनाई गई है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मनरेगा में वर्ष में 100 दिन काम देने की गारंटी थी, उसके स्थान पर जी राम जी में वर्ष में 125 दिन काम मिलेगा । खास बात यह है कि 60 दिनों तक काम नहीं होगा जिनमें फसल की कटाई, बुवाई होती है ताकि फसल की कटाई बुवाई में मजदूर मिल सके। इसके साथ ही यह व्यवस्था भी की गई है कि यदि 125 दिन काम नहीं मिलेगा तो ऐसे जॉब कार्ड धारक को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएग...