इटावा औरैया, जनवरी 10 -- जिला पुरुष अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शुक्रवार को मिले एक्सपायरी डेट के जीवन रक्षक इंजेक्शन के मामले ने जहां एक ओर स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची हुई है वहीं प्रभारी मंत्री ने जांच के दिए थे। इतना ही नहीं प्रभारी मंत्री ने सुबह सुबह जिला अस्पताल में धाबा भी बोल दिया जहां उनको रैन बसेरा के पास अलाव जलते नहीं मिले वहीं इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी डॉक्टर भी अपनी कुर्सी पर नहीं थे उन्होंने स्टाफ कोसभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिये। जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति शनिवार सुबह करीब सात बजे अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे सबसे पहले वह महिला जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे जहां पर डा. श्वेता मिश्रा व स्टाफ मौजूद था उन्होंने लेवर रूम देखा हाजिरी रजिस्टर व रैफरल रजिस्टर भी देखा। इसके बा...