इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- इटावा, संवाददाता। ग्राम पंचायत में सचिन की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अकारण परेशान किया जा रहा है और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। सोशल ऑडिटर पर भी परेशान किए जाने के आरोप लगाए हैं और इन समस्याओं के निराकरण की मांग की है। इसे लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों मनोज कुमार मिश्रा, विवेक यादव, पूरन सिंह और दीपक यादव के नेतृत्व में सोपे गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील भरथना में ब्लॉक भरथना और महेवा के सचिवों की ड्यूटी बीएलओ के पद पर लगा दी गई है जबकि सचिवों के पास बहुत कम है। सचिवों को लोग राजनीतिक दृष्टि से भी देखते हैं जिसके कारण उन पर आरोप लगना स्वाभाविक है । इसलिए सचिव में को बीएलओ की ड्यूटी से...