इटावा औरैया, दिसम्बर 20 -- अधिवेशन समारोह में न्यायमूर्ति ब्रजराज सिंह ने कहा 60 में 70 के दशक की तुलना में दक्षिण भारत में हिंदी का प्रसार लगातार बढ़ रहा है। आज न्याय के क्षेत्र में 90 प्रतिशत बहस हिंदी में हो रही है। उन्होंने कहा कि हिंदी का इतना बड़ा यज्ञ शायद ही दुनिया के किसी कोने में होता है उन्होंने न्यास के प्रयास की सराहना की। एयर मार्शल व सेट गोविंद दास शासन प्रशासन सम्मान से सम्मानित अमित तिवारी ने कहा कि वे 39 साल से हिंदी में काम कर रहे हैं। अफगानिस्तान से लेकर केरल तक वह हिंदी का ही प्रयोग करते आ रहे और उन्हें कभी कोई समस्या नहीं हुई। कोई भी काम करने के लिए धैय बनाना आवश्यक है उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि उन्होंने कभी जीवन में टॉप नहीं किया लेकिन आज भी इतने बड़े पद पर पहुंचे हैं तो उसके पीछे अपने काम के प्रति धैय बन...