इटावा औरैया, अगस्त 29 -- जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा है कि अपराधियों के साथ कोई रहम ना किया जाए बल्कि उनके अपराध के लिए उन्हें सजा दिलाकर जेल भिजवाया जाए। अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत बनाए रखने के लिए लंबित मामलों का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए । उन्होंने कहा कि अपराधी समाज के लिए नासूर हैं इन पर कतई रहम ना किया जाए और उनको जेल भिजवाया जाए। निर्दोष लोगों को कोई समस्या न होने पाए। उन्होंने महिलाओं संबंधी अपराध तथा बाल अपराधों के मुकदमा में प्रभावी ढंग से पैरवी किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों को सजा दिलाने के लिए न्यायालय में मुकदमों की प्रभावी तरीके से पैरवी की जाए। कानून के प्रति भय कायम किया जाए। पुलिस और अभियोजन अधिकारी...