इटावा औरैया, अक्टूबर 10 -- प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा है कि दीवाली पर स्वदेशी उत्पादों से अपने घर को सजाएं और जीएसटी की दरों में कमी का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत आत्मनिर्भर बनें, इसके क्रियान्वयन के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेला का शुभारम्भ करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस कार्य में हमारी अपनी स्वयं की भी भूमिका होनी चाहिए। यह भी कहा कि छोटे दुकानदारों से सामान खरीदते समय मोलभाव न करें और उनका मनोबल बढ़ाएं। जिससे उनको भी लाभ मिल सके। उनका घर चल सके। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों के बनाए गए प्रोडक्ट ज्यादा अच्छे व शुद्ध होते हैं। इस मेले में कुल 50 स्टॉल लगाए गए हैं, जो 18 अक्टूबर तक लगे रहेंगे। सदर ...