इटावा औरैया, दिसम्बर 15 -- उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के पीडियाट्रिक (बाल रोग) विभाग ने सोमवार को 20वां स्थापना मनाया। ट्रॉमा सेंटर के प्रथम तल पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डा. अजय सिंह ने किया । इस मौके पर कुलपति ने विभाग के सभी पूर्व विभागाध्यक्षों एवं संकाय सदस्यों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि बीते 20 वर्षों में पीडियाट्रिक विभाग ने उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विभाग को और सशक्त बनाने के लिए सुपर स्पेशलिटी क्लीनिकों का विस्तार,विभाग को विभिन्न यूनिटों में विकसित करना,पीजी सीटों में वृद्धि जैसे कदम उठाए जाने चाहिए, जिससे रोगी देखभाल और अधिक प्रभावी हो सके। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विभागाध्यक्ष एवं पूर्व संकायाध्यक्ष डा. के.ए...