इटावा औरैया, दिसम्बर 20 -- किसान सभा के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री मुकुट सिंह ने कहा है कि किसान डबल इंजन सरकार की किसान मजूदर विरोधी, पूंजीपतियों और साम्प्रदायिक परस्त नीतियों के खिलाफ लडाई लड रहे है। इसे एकजुट होकर निर्णायक स्थिति तक लड़ना होगा। ताखा में चले 6 दिवसीय धरना प्रदर्शन के समापन पर का. मुकुट सिंह ने कहा कि किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष किया जाता रहेगा। आंदोलन के संयोजक नाथूराम यादव ने कहा कि दो महीने में जनता की मांगों को पूरा न किया तो कचहरी को घेरा जायेगा। उन्होने खस्ताहाल स्वास्थय व्यवस्था, 125 शैया के अस्पताल को सुचारू संचालन, आईटीआई में पढाई शुरू करने जैसे मुद्दे उठाए। जिलाध्यक्ष रामबृजेश यादव, जिलामंत्री संतोष शाक्य, बैद्य विश्राम सिंह, संतोष राजपूत, शिव बचन सिंह बच्चू, सीटू नेता अमर सिंह शाक्य, ड...