इटावा औरैया, नवम्बर 9 -- एसआईआर को लेकर कांग्रेस की बैठक हुई। इसमें भर्थना विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। पार्टी के जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने बूथ कमेटी के पदाधिकारियों से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारियों से कहा कि एसआईआर में सभी लोगों के वोट बनबाने में बीएलओ का सहयोग करें। उन्होंने पदाधिकारियों को फार्म भी बितरित किये। जिलाध्यक्ष ने पार्टी के पदाधिकारियों से यह भी कहा कि पार्टी की नीतियों और कार्यो को जन जन तक पहुंचाएं। बीएलए प्रभारी प्रशान्त तिवारी ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को फार्म भरने की प्रक्रिया समझाई। इसके साथ ही जिम्मेदारी का निर्वाहन करने की अपील की, जिससे लोगों के बोट बीएलओ बना सकें। इसके बैठक में लखना, चकरनगर, भर्थना के पदाधिकारियों को फार्म भी दिए गए। बैठक में विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सतीश...