इटावा औरैया, अक्टूबर 27 -- दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा से आए अधीक्षण अभियंता हरीश चौधरी ने कहा कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के हित में है यह वर्तमान नोन स्मार्ट मीटर जैसे ही हैं लेकिन इसमें कुछ अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की गई है इसके बारे में फैलाई जा रही अफवाहें बिल्कुल गलत है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर बिल्कुल सही रीडिंग दे रहे हैं इसमें आप प्रतिदिन खपत होने वाले अपने यूनिट की संख्या देख सकते हैं यह सुविधा वर्तमान मीटर में नहीं है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर ऑटोमेटिक है तथा इसमें मीटर रीडर अब रीडिंग लेने के लिए नहीं आएगा बल्कि इसकी रीडिंग ऑफिस से ही प्रति माह उपभोक्ता के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भेज दी जाएगी। साथ ही आपकी सुविधा के लिए एक मोबाइल एप दिया जाएगा जिसे आपको अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना है। उन्होंने कहा कि बिजली उपभो...