इटावा औरैया, नवम्बर 27 -- कांग्रेस ने एसआईआर का समय बढ़ाए जाने की मांग की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने कहा है कि एसआईआर में पूरी तरह मनमानी हो रही है और इसका समय भी कम है। एसआईआर के लिए काफी कम समय दिया गया है, इससे मतदाता और बीएलओ दोनो परेशान हैं। इसलिए एसआईआर की प्रक्रिया के लिए समय बढ़ाया जाना चाहिए। अभी गणना प्रपत्र भरकर जमा करने की अंतिम तारीख 4 दिसम्बर है और बहुत से लोगों के पास गणना प्रपत्र नहीं पहुंचे हैं इसलिए इसका समय बढ़ाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...