इटावा औरैया, मई 1 -- अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रमिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्रम आयुक्त श्वेता गर्ग ने श्रम विभाग की सभी योजनाओं की व जानकारी दी गई और बताया कि इनका लाभ पात्रों तक पहुंचाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में श्रमिकों को सम्मानित भी किया गया। सदर विधायक ने कहा कि सरकार ने कई योजनाएं क्रियान्वयन की है। उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़कर मेहनत करके अपना भविष्य बना सकते हैं। कोई भी बच्चा भीख मांगते नहीं दिखना चाहिए ऐसी स्थिति में बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय में शिक्षा दिलाई जाए एवं बाल श्रम पर रोक लगाई जाए। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बताया कि शिक्षा केवल...