इटावा औरैया, नवम्बर 3 -- इटावा, संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं कराने के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाने हैं। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पूरा कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है कि किस तरह से परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। सभी परीक्षा केंद्र ऑनलाइन बनाए जाने हैं। बोर्ड की ओर से जो कार्यक्रम घोषित किया है उसके अनुसार 10 नवंबर तक विद्यालयों की अवस्थापना संबंधी, भौतिक संसाधन और आधारभूत सूचनाओं को परिषद की वेबसाइट पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अपलोड करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि फरबरी के महीने में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं शुरु करा दी जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वेबसाइट पर अपलोड की गई सूचनाओं का भौतिक सत्यापन जिलाधिकारी की ओर से गठित समिति के माध्यम से कराया जाएगा, जो 17 नवंबर...