इटावा औरैया, अगस्त 6 -- बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ज्योतिबा फुले स्टेडियम में जनपदीय बैडमिंटन प्रतियोगिता कराई गई। इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता में बालक एकल वर्ग में रणजीत, कांधनी प्रथम तथा आकाश कांधनी द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में बालिका एकल वर्ग में पलक चकूपुर प्रथम तथा मुस्कान चकूपुर द्वितीय रहीं । इसी तरह बालक डबल्स वर्ग में आकाश राजपूत च सिंघम राजपूत लुहन्ना प्रथम तथा अमित व नितेश चकूपुर द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका डबल्स वर्ग में पलक व मुस्कान चकुपुर प्रथम तथा शिवानी व आरजू कांधनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के आयोजन में व्यायाम शिक्षक यतेंद्र यादव व अजयपाल यादव के साथ संजीव यादव ,अमित यादव , वेद प्रकाश जय प्रकाश रहे। जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक जिला व्यायाम शिक...