इटावा औरैया, नवम्बर 23 -- शनिवार देर रात भरथना रोड स्थित आरआर रेस्टोरेंट के सामने मां लक्ष्मी उत्सव गार्डन में बारात स्वागत के दौरान दुल्हन के चाचा के बैग से आठ लाख रुपये चोरी हो गए। खुशी के माहौल के बीच अचानक हुई इस चोरी ने शादी को मातम में बदल दिया। बैग काटकर लाखों रुपये उड़ाने की वारदात इतनी सफाई से की गई कि किसी को अंदेशा तक नहीं हुआ। घटना के बाद मैरिज होम संचालक और परिजनों के बीच कहासुनी व मारपीट की नौबत तक आ गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। औरैया के अजीतमल थाना में गांव हलोआ निवासी मुरलीधर पुत्र मोहनलाल ने बताया कि 22 नवंबर को उनकी भतीजी साधना की शादी थी। भतीजे जीतू यादव के नाम से मैरिज होम बुक किया गया था। रात करीब 12 बजे बारात स्वागत की तैयारियों के दौरान वह परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मैरिज होम के मुख्य गेट पर खड़े थे। उनके...