इटावा औरैया, दिसम्बर 22 -- कस्बे के जवाहर रोड स्थित एक बैंक शाखा में सोमवार को पैसे निकालने आई एक वृद्धा अचानक अचेत होकर गिर पड़ी। हीरालाल गांव निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी बाबूराम वृद्धावस्था पेंशन के पैसे निकालने बैंक पहुंची थीं। बैंक परिसर में कड़ाके की ठंड के कारण उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर पड़ीं। घटना से बैंक में हड़कंप मच गया। मौजूद लोगों ने महिला को संभाला। काफी देर बाद होश आने पर महिला ने राहत महसूस की और पैसे निकालकर अपने गांव लौट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...