इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- मंगलवार को बैकुंठ चतुर्दशी के पर्व पर शहर के बराही टोला स्थित प्राचीन माता बराही देवी मंदिर पर भव्य मेला आयोजित हुआ। यहां पर दूरदराज से आए भक्तों ने माता की पूजा अर्चना की और मेले से जमकर खरीदारी भी की। मेले का सबसे ज्यादा लुफ्त छोटे बच्चों ने उठाया। सभी ने झूले झूलकर मिट्टी के खिलौनों की खरीदारी की। सुबह से रात तक माता के पूजन अर्चन का का सिलसिला चलता रहा। बैकुंठ चतुर्दशी पर लगने वाला माता वाराही देवी का मेला जिले में ही नहीं बल्कि दूर-दूर तक ख्याति पाए हुए है। यहां पर जिले के ही नहीं बल्कि आसपास जिलों से भी श्रद्धालु माता के पूजन अर्चन के लिए आते है। क्षेत्र के लोग बताते हैं कि सैकड़ों बरसों से माता के दरबार में यह मेला आयोजित होता आ रहा है। दीपावली के बाद चतुर्दशी पर मेला लगता है। चतुर्दशी के एक दिन पहले से ही द...