इटावा औरैया, जनवरी 16 -- थाना क्षेत्र के गांव धनुआ निवासी युवक की मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार युवक को घर से बेहोशी की अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि 28 वर्षीय राजेश पुत्र राकेश निवासी ग्राम धनुआ को 15 जनवरी को बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...