इटावा औरैया, जनवरी 15 -- सर्दी की अवकाश के बाद शुक्रवार से बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय खुल रहे है। इसके साथ ही परीक्षा की तैयारी शुरु करा दी जाएगी और छमाही परीक्षाएं 24 जनवरी से शुरु करा दी जाएंगी। यह परीक्षाएं 31 जनवरी तक चलेंगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने निर्देश भी जारी कर दिए है। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में होने वाली इस परीक्षा का आयोजन विद्यालय स्तर पर ही किया जाएगा। इस परीक्षा में दिसंबर तक छात्रों को पढ़ाए गए पाठ्यक्रम से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को तैयार करने की जिम्मेदारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक की होगी। यह व्यवस्था भी की गई है कि परीक्षा पर होने वाले खर्चों का भुगतान विद्यालय में उपलब्ध कंपोजिट ग्रांट से किया जाएगा। शिक्षकों को यह भी निर्देश दिया गया है ...