इटावा औरैया, नवम्बर 3 -- क्षेत्र में बेमौसम हुई बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। लगातार हुई बरसात से खेतों में पानी भर गया है। जिससे आलू की बुवाई का काम करीब दस दिन पीछे हो गया है। क्षेत्र के लगभग 70 फीसदी किसान बासमती धान की फसल की कटाई के बाद आलू की बुवाई करते हैं लेकिन इस बार बारिश ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया है। ताखा क्षेत्र में करीब तीन हजार हेक्टेयर से अधिक आलू की फसल की बुवाई होती है। किसानों का कहना है कि खेतों में अभी तक नमी ज्यादा है जिससे ट्रैक्टर और हल चलाना संभव नहीं हो पा रहा है। कई जगहों पर खेतों में पानी जमा है जिससे मिट्टी तैयार करने में दिक्कत आ रही है। किसान जयवीर कश्यप ने बताया कि उन्होंने दीपावली से पहले ही आलू का बीज घर पर मंगाकर रख लिया था जो अब अंकुरित हो चुका है अगर बुवाई में और देर हुई तो अंकुर टूटने का ख...