इटावा औरैया, मार्च 18 -- तहसील क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन गाँवों में बीते सोमवार की सुबह हुई बेमौसम बरसात ने किसानों के दिलों की धड़कने तेज कर दी। मौसम के अचानक करवट बदल लेने से किसान परेशान हो गये। देखते ही देखते तेज बारिश के साथ ओला वृष्टि होने लगी। सोमवार की सुबह बदले मौसम ने एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है तो वहीं बेमौसम बरसात किसानों के लिए आफत बनकर सामने आई है। मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गयी। क्षेत्र के गाँव मोढी, ग्राम पंचायत पाली खुर्द, घमुरिया, सुजीपुर में ओलावृष्टि के चलते गेहूं और सरसों की फसल जमीन पर बिछ गई है, साथ ही खेतों में आलू की फसल भी प्रभावित हुई है। चने और सरसों की फसल पर भी बेहद बुरा असर पड़ा है। मोढी गाँव के किसान अमन व अमित ने बताया कि खेतों में ओलावृष्टि से फसलें प्रभावित हुई ...