इटावा औरैया, नवम्बर 11 -- क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। बताया कि सात नवंबर को सुबह लगभग 9 बजे बेटी ऊसराहार बाजार से सामान लेने गई थी। लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी।परिजनों ने काफी खोजबीन की तब जाकर पता चला कि राममोहन दुबे निवासी नगला कले थाना किशनी मैनपुरी अपने परिजनों की मदद से बेटी को बहलाकर ले गया। आरोपी ने युवक पर बेटी पर दबाव बना उसे अपने साथ जाने के लिए मजबूर किया। थानाध्यक्ष बलराज सिंह भाटी ने बताया तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...