इटावा औरैया, जनवरी 20 -- सरकार के निर्देश पर महीने के तीसरी बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया जाता है। इस सिलसिले में 21 जनवरी बुधवार को किसान दिवस का आयोजन होगा। यह आयोजन कृषि भवन के सभागारमें होगा । सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 तक यह आयोजन चलेगा। इसमें विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहेगे। यहां किसानों की समस्याएं सुनी जाएगी और उन्हें उत्पादन बढ़ाने तथा खेती के अन्य तरीकों की जानकारी भी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...