इटावा औरैया, मई 8 -- भरथना कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पक्के ताल के पास गुरुवार सुबह करीब 10 बजे औरैया की ओर से ओवरलोड मोरंग भरे डंपर के पिछले टायरों में अचानक आग लग गई और धूं-धूंकर जलने लगे। डंपर में आग की लपटें देख ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई और पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत कर डंपर की आग पर काबू पा लिया। जिसके बाद एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...