इटावा औरैया, दिसम्बर 19 -- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे बने शौचालय के टैंक में गिरकर तीन वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मामले में टैंक बनाने वाली कार्यदाई संस्था की लापरवाही सामने आई है। उसने टैंक बनाकर खुला छोड़ दिया। शुक्रवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कुदरैल के पास आम जनमानस की सुविधा के लिए बनाए गए शौचालय में कार्यरत सफाई कर्मी विजय पुत्र भगवान दीन निवासी गंगापुर बरस, मधुकरपुर, रायबरेली का तीन वर्षीय बेटा अर्पित अचानक खेलते-खेलते शौचालय के पीछे बने टैंक में जा गिरा। टैंक की गहराई आठ फीट होने के कारण अर्पित उससे नहीं निकल पाया। इधर, बालक के माता पिता अपने काम में व्यस्त थे। लेकिन बच्चे को सामने न पाकर उसकी खोजबीन शुरू की गई तो वह पीछे की ओर पहुंचे और शौचालय के टैंक म...