इटावा औरैया, जुलाई 22 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर कस्बा में ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को टक्कर टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक अपनी बीमार मां को देखने गुरुग्राम से जालौन जा रहा था। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। जालौन के थाना नंदीगांव में गांव सदुपुरा के रहने वाले रमाकांत का 21 वर्षीय बेटा रवि अपने 24 वर्षीय चचेरे भाई मनीष पुत्र विनोद के साथ सोमवार देर रात गुरुग्राम से बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था। रवि बाइक चला रहा था, हालांकि दोनों युवक हेलमेट पहने हुए थे। मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे उनकी बाइक ओवरब्रिज के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज पर लगी लाइटों के पोल से टकरा...