इटावा औरैया, नवम्बर 29 -- नगला नंदन निवासी सुरेश कुमार ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपने बीमार बेटे को बहन वंदना के साथ बाइक से दिखाने जा रहा था। जैसे ही वह गांव के तिलक सिंह के घर के सामने पहुंचा, तभी पहले से मौजूद गांव का आजाद उसे रोककर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आजाद ने लाठी-डंडों से सुरेश पर हमला कर दिया। शोर सुनकर उसके पिता मोहनलाल मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी पीट दिया। सुरेश की बहन वंदना बीच-बचाव करने आई तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। इसी दौरान आजाद के पिता रमेश बाबू, भाई अमृत और प्रमोद कुमार भी मौके पर आ गए और परिवार को जान से मारने के लिए दौड़े। घबराकर परिजन घर में घुसकर अपनी जान बचा पाए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...