इटावा औरैया, जुलाई 19 -- अंजुमन हैदरी इटावा की ओर से बीमारे कर्बला इमाम ज़ैनुल आबेदीन अलैहिस्सलाम की शहादत पर 44वीं सालाना मजलिस, शब्बेदारी और आग पर मातम का आयोजन 21 जुलाई को किया जाएगा। अंजुमन हैदरी के संरक्षक राहत अक़ील, अध्यक्ष इंतजार नक़वी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज़ नक़वी व सेकेट्री राहत हुसैन रिज़वी ने बताया कि पहली मजलिस सुबह 10 बजे दरगाह हज़रत अब्बास महेरे पर होगी, मजलिस में मौलाना सैयद नदीम असग़र बनारस तक़रीर करेंगे।चौथे इमाम बीमारे कर्बला हज़रत इमाम ज़ैनुल आबेदीन के ताबूत की ज़ियारत बरामद होगी, अंजुमने हैदरी अंजुमन लश्करे मेंहदी लखनऊ मातमी नोहा ख्वानी करेंगीं। दूसरी मजलिस रात 9 बजे बड़ा इमामबाड़ा पक्की सराये इटावा पर होगी मजलिस मे मौलाना सैयद नदीम असग़र बनारस तक़रीर करेंगे। मजलिस के बाद आग पर मातम होगा। मौला अब्बास के अलम की जियारत बरामद होगी। अंज...