इटावा औरैया, जुलाई 22 -- बीमारे कर्बला चौथे इमाम हज़रत जैनुल आबेदीन की शहादत पर अंजुमन हैदरी इटावा के तत्वावधान में मौलाना अनवारुल हसन ज़ैदी इमामे जुमा इटावा, संरक्षक राहत अक़ील व सदर इंतजार नक़वी की उपस्थिति में 44 वीं सालाना मजलिस में शब्वेदारी के साथ दहकते अंगारों पर मातम किया गया। मजलिस में मौलाना नदीम असग़र वाराणसी ने अपनी तकरीर में चौथे इमाम बीमारे कर्बला हज़रत जैनुल आबेदीन की शहादत का दर्दनाक मंजर पेश किया। अहमद जाफर, असद जाफर, तसलीम रजा, सलीम रजा, डा. पीके गुप्ता ग्वालियर ने सोज व सलाम पेश किये। मजलिस के बाद मौला अब्बास के अलम की जियारत अंजुमन हैदरी ने बरामद की। अंजुमन हैदरी इटावा के सेकेट्री राहत हुसैन रिज़वी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज़ नक़वी, अहमद जाफर, अश्शू रिज़वी, असद जाफर ने सदा पढ़ी। राहिल सगीर, तनवीर हसन और ग्वालियर से आये मोहित गुप्ता ...